क्या आपने कभी ऐसे स्कूटर के बारे में सुना है जो खुद को बैलेंस करता हो? आपको भी लग रहा होगा ये कैसे संभव है? लेकिन ऐसा सच में हो गया है. Auto Expo में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप 'लाइगर मोबिलिटी' ने दुनिया का पहला सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में "ऑटोबैलेंसिंग" तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह तकनीक AI की मदद से स्कूटर को कम स्पीड या स्थिर अवस्था में संतुलित रखने में मदद करती है. ये स्कूटर पार्किंग से भी बिना किसी सहायता के खुद को बाहर निकाल सकता है.
ये भी देखें: Flipkart Sale: Nothing Phone 1 पर मिल रही भारी छूट, इतना सस्ता कभी नहीं मिला
बैटरी की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम कूल्ड, लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. Liger X मॉडल के साथ 65 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाला बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी फुल चार्ज होने पर 60 किमी रेंज ऑफर कर सकती है. वहीं, Liger X+ वैरिएंट में 100 किमी की रेंज दी गयी है. Liger X की बैटरी को चार्ज होने में 3 घंटे से कम का समय लगता है
ये भी देखें: Lenovo Tab P11 5G भारत में लॉन्च, मिलते हैं ये फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो मॉडल्स Liger X और Liger X+ के नाम से पेश किया गया है. इस सेल्फ बैलेंसिंग फीचर को मैन्युअल कंट्रोल से चालु या बंद भी किया जा सकता है. बता दें इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ राइडर का लाइव लोकेशन, राइड हिस्ट्री, बैटरी का चार्ज प्रतिशत, टो अलर्ट, दुर्घटना और सर्विस अलर्ट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.