मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में 5 डोर्स वाली जिम्नी का पेश कर दिया है. कंपनी ने इसमें 4 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर K-15-B पेट्रोल इंजन दिया है जो 101 BHP की पावर और 130 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
ट्रांसमिशन की बात करें तो Maruti Jimny 5 door में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. इसके अलावा इस ऑफ रोड एसयूवी में 4X4 व्हील ड्राइव का फीचर भी ऑफर किया गया है.
ये भी देखें: Auto Expo 2023: दुनिया का पहला 'सेल्फ बैलेंसिंग' स्कूटर हुआ पेश, जानिये कैसे खुद को बैलेंस करता है
सेफ्टी फीचर्स पर नज़र डालें तो Maruti Jimny 5 door में छह एयरबैग, लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल ब्रेक्स, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ब्रैकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएस भी दिया गया है.
बता दें, मारुति सुजुकी ने Maruti Jimny 5 door की कीमत पर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इसे करीब 10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी का सीधा मुकाबला Thar जैसी ऑफ रोड SUVs से होगा.
ये भी देखें: Auto Expo 2023: Maruti से लेकर Kia तक, इन कंपनियों ने पेश की इलेक्ट्रिक गाड़ियां