Hyundai ने आधिकारिक तौर पर भारत में Ioniq 5 को लॉन्च कर दिया है. इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में कंपनी के ब्रांड अम्बैस्डर शाहरुख खान ने लॉन्च किया है.
इस इलेक्ट्रिक कार को 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है. शुरुआती कीमत केवल पहले 500 ग्राहकों तक लागू रहेगी.
ये भी देखें: Maruti Suzuki Jimny: इस साल ऑटो एक्सपो में दिख सकती है मारुति सुजुकी जिम्नी, पहली EV से उठ सकता है पर्दा
बता दें, 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ Ioniq 5 को बुक किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर केवल सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है. Hyundai KONA के बाद ब्रांड की यह दूसरी EV है.
स्पेक्स पर नज़र डालें तो Hyundai Ioniq 5 में 72.6 kWH की बैटरी दी गयी है जो एक परमानेंट सिंक्रोनस मोटर से अटैच्ड है. पावर की बात करें तो Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार 216bhp की पीक पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट कर सकती है.
इसे एक बार चार्ज करने पर 631km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज मिलती है और इसे 350kW DC चार्जर से चार्ज करके पर केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.