Auto Sales in india : ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry) में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में अब जापान (japan) को पछाड़ते हुए ऑटोमोबाइल सेल्स (automobile salse) में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि साल 2022 में भारत में कुल 42.5 लाख नई कारों की बिक्री (42.5 lakh new cars sold) हुई है. जबकि इस समयसीमा में जापान ने कुल 42 लाख कारों की बिक्री की. बता दें कि ऑटोमोबाइल सेल्स के मामले में चीन पहले और अमेरिका दूसरे नंबर पर है.