Best 5G Smartphones Under 20,000: 1 अक्टूबर को भारत में 5जी लॉन्च हो चुका है. पहले एयरटेल ने 5जी सर्विसेज का ऐलान किया फिर जिओ ने. कुल मिलाकर, भारत में कम जगहों पर ही सही लेकिन भारत में 5G सेवाएं लोगों तक पहुँचने लगीं है. अब अगर आप भी अपने लिए 5G फ़ोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये वीडियो आपके काम की है. इस वीडियो में हम आपको, 20000 रूपए के नीचे के बेस्ट पाँच 5G स्मार्टफोन (Best 5G Mobile Phones Under 20000) के बारे में बता रहे हैं.
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
इस स्मार्टफोन में 6.59 Inches का डिस्प्ले मिलता है जो 120 Hz का Refresh Rate सपोर्ट करता है. अगर आपकी चॉइस अच्छा और क्लीन इंटरफ़ेस है तो आप इस डिवाइस को कंसीडर कर सकते हैं.डिवाइस को पावर करता है Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर जो की एक अच्छा प्रोसेसर है और अगर आप कैसुअल गेमिंग भी करते हैं तब भी ये सब कुछ अच्छे से हैंडल कर सकता है. इसके अलावा इसमें 64 MP का ट्रिपल रियर कैमरा, फ्रंट में 16MP , और 5000 mAh की बैटरी मिलती है ,33 W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ. स्टोरी लिखते वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रूपए है.
Redmi Note 11 Pro Plus 5G
इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन को अच्छे रियर कैमरा के लिए ले सकते हैं. इसमें भी Snapdragon 695 5G प्रोसेसर और 108 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस डिवाइस में 5000 mAh की भारी भरकम बैटरी और 67W fast चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्टफोन 19,999 रूपए में मिल रहा है.
Realme 9 Pro 5G
इस स्मार्टफोन को आप बेहतर कैमरा परफॉरमेंस के लिए कंसीडर कर सकते हैं. डिवाइस में 6.6 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120 HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. पिछले दो स्मार्टफोन की तरह इसमें भी Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 64 MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 mah की बैटरी दी गयी है. Realme 9 Pro 5G को ₹18,999 में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy M33 5G
ये स्मार्टफोन आप तब कंसीडर कर सकते हैं जब आप कम बजट पर हों. स्मार्टफोन को करीब 16 हज़ार रूपए में खरीदा जा सकता है. इसमें Samsung Exynos 1280 प्रोसेसर, 6.6 inches का डिस्प्ले और 50 MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6000 mah की बैटरी दी गयी है. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा.
Vivo T1 5G
ये स्मार्टफोन कम पैसे में ज्यादा वैल्यू ऑफर कर रहा है. अगर आप कम पैसे में अच्छी परफॉरमेंस चाहते हैं तो vivo T1 5G के साथ जा सकते हैं. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 6.58-inch का डिस्प्ले और 50 MP का कैमरा ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को Rs. 15,999 में खरीदा जा सकता है.