अगर आप ₹10000 के बजट में बेस्ट स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आप इन ऑप्शन्स पर जरूर नजर डालें. ये वॉच आपको आपको हेल्थ के बारे में बताएंगी और देश-दुनिया की खबरों से भी नोटिफिकेशन के जरिए अपडेट रखेंगी. साथ ही इससे आप मैसेज और कॉल भी अटेंड कर सकेंगे. इसके अलावा इनको पानी में भी यूज किया जा सकता है.
1. Fire-Boltt Invincible Plus Smartwatch के फीचर्स
Fire-Boltt Invincible Plus Smartwatch एक किफायती स्मार्टवॉच है जो कई शानदार फीचर्स प्रदान करती है। यह स्मार्टवॉच 1.43 इंच के HD AMOLED डिस्प्ले, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, 300 स्पोर्ट्स मोड और 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. साथ ही इसमें 4 GB स्टोरेज मिलेगा.
ये वॉच आप ₹4,499 में अमेजन से खरीद सकते हैं
2. Amazfit GTS 2e Smartwatch
Amazfit GTS 2e में 1.65 इंच के AMOLED डिस्प्ले, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, 90 स्पोर्ट्स मोड और 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. आप अपने फोन से आने वाले कॉल, टेक्स्ट, ईमेल और अन्य नोटिफिकेशन को अपनी स्मार्टवॉच पर देख सकते हैं. वहीं ये वाटरप्रूफ भी है. जिसकी कीमत लगभग ₹6999 हैं.
3. Fastrack Reflex Vox 2 स्मार्टवॉच फीचर्स
Fastrack Reflex Vox 2 स्मार्टवॉच में 1.8 इंच का TFT-LCD डिस्प्ले है, साथ ही 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, महिलाओं के लिए हेल्थ ट्रैकर, 50+ स्पोर्ट्स मोड, 100+ वॉच फेस और 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी. आप अपने फोन से आने वाले कॉल, टेक्स्ट, ईमेल और अन्य नोटिफिकेशन को अपनी स्मार्टवॉच पर देख सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को आप Rs 4495 में खरीद सकेंगे.
4. Noise ColorFit Pro 4 Alpha
Noise ColorFit Pro 4 Alpha एक शानदार स्मार्टवॉच है .यह स्मार्टवॉच 1.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले, 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, 100 स्पोर्ट्स मोड और 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है. यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंट है, जिसका अर्थ है कि यह पानी के छींटे और पसीने से सुरक्षित है.आप अपने फोन से आने वाले कॉल, टेक्स्ट, ईमेल और अन्य नोटिफिकेशन को अपनी स्मार्टवॉच पर देख सकते हैं.
5. imoo Watch Phone Kids स्मार्टवॉच
imoo Watch Phone Kids Smart Watch एक स्मार्टवॉच है जो बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई है.
imoo Watch Phone Kids Smart Watch के फीचर्स
2-way कॉलिंग: बच्चे अपनी स्मार्टवॉच का उपयोग करके अपने माता-पिता या अन्य वयस्कों से कॉल कर सकते हैं.
GPS ट्रैकिंग: माता-पिता अपने बच्चों की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.
SOS बटन: बच्चे SOS बटन दबाकर मदद के लिए कॉल कर सकते हैं.
स्क्रीनटाइम और ऐप कंट्रोल: माता-पिता अपने बच्चों के स्क्रीनटाइम और ऐप उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं।
स्लीप ट्रैकिंग: माता-पिता अपने बच्चों की नींद की गुणवत्ता को ट्रैक कर सकते हैं.
वॉटर रेसिस्टेंट: यह स्मार्टवॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंट है, जिसका अर्थ है कि यह पानी के छींटे और पसीने से सुरक्षित है.
यह भी देखें : OnePlus Open: भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन