Top Earbuds 2022: इस साल ईयरबड का ट्रेंड हर जगह छाया रहा. लोग इयरफोन से नेकबैंड और अब ईयरबड पर शिफ्ट हो रहे हैं. इसी को देखते हुए टेक ब्रांड्स में भी इस साल बहुत सारे ईयरबड मार्केट में लॉन्च किये. इस वीडियो में हम आपको 2022 के टॉप ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं.
ओवरऑल बेस्ट: Oppo Enco X2
ओप्पो के Enco X2 कम पैसे में फ्लैगशिप-ग्रेड का ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं. न केवल ये देखने में बहुत अच्छे लगते हैं, बल्कि इन ईयरबड्स में मौजूद ऑन-बोर्ड बोन कंडक्शन माइक भी बेहतरीन कॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है.
ये ईयरबड एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के साथ अच्छी तरह से काम करते हैं और इसलिए इन ईयरबड्स को एक बार आपको ज़रूर देखना चाहिए.
बेस्ट नॉइज़ कैंसलेशन : Sony WF-1000XM4
सोनी के फ्लैगशिप ईयरबड्स अपने ओवर-ईयर हेडफ़ोन की कई खूबियों को पॉकेटेबल फॉर्म फैक्टर में ऑफर करता है. WF-1000XM4 का साउंड बहुत अच्छा है, साथ ही ये ईयरबड्स सबसे बेहतरीन नॉइज़ कैंसलेशन ऑफर करते हैं. इन फ्लैगशिप ईयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ भी दी गयी है.
ये ईयरबड्स Android और iOS दोनों के साथ अच्छे से काम करते हैं जो एक बड़ा प्लस है. लेकिन, इन ईयरबड्स का साइज थोड़ा बड़ा है जिससे शायद ये सब के लिए कम्फर्टेबल न हो.
बेस्ट साउंड क्वालिटी: Samsung Galaxy Buds 2 Pro
सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स 2 प्रो के साथ बेस्ट साउंड क्वैलिटी ऑफर की है जो कि काफी बैलेंस्ड लगती है. ईयरबड्स का फिट भी बहुत अच्छा है, लेकिन ये सैमसंग इकोसिस्टम वाला प्रोडक्ट है जिसका मतलब है कि High-res audio और Multipoint Bluetooth connectivity जैसे फीचर्स सैमसंग के अलावा दूसरे फ़ोन में काम नहीं करेंगे.
अगर आपके पास एक सैमसंग का फ़ोन है तो आपको किसी दूसरे ईयरबड्स को देखने की जहमत नहीं उठानी चाहिए क्योंकि इस मामले में यह सबसे अच्छा ऑप्शन है.
बेस्ट फॉर IOS: Apple AirPods Pro 2
AirPods Pro 2nd जनरेशन अभी तक Apple के सबसे अच्छे ईयरबड हैं. ये देखने में तो अच्छे लगते ही हैं साथ में ये बहुत बेहतरीन Noise cancellation भी ऑफर करते हैं.
सेकंड जनरेशन के मॉडल में ऑनबोर्ड वॉल्यूम कंट्रोल और अडेप्टिव ट्रांसपेरेंसी भी मिलती है. अगर आपके पास आईफोन या मैकबुक है, तो आपको कहीं और कुछ देखने की ज़रूरत नहीं है.
बेस्ट फॉर Android: Google Pixel Buds Pro
Google के Pixel Buds Pro ऑलराउंडर हैं. डिज़ाइन वाइज ये ईयरबड्स बहुत अच्छे लगते हैं, लंबी बैटरी लाइफ देते हैं और इनमें अच्छा नॉइज़ कैंसलेशन भी है.
इन ईयरबड्स का फिट आपके कानों के आकार के आधार पर हिट या मिस हो सकता है, लेकिन पिक्सेल बड्स प्रो एंड्रॉइड इकोसिस्टम के लिए एक Well Balanced Pair हैं.
बेस्ट बजट ऑप्शन: Oppo Enco Buds 2
ब्रांड, सामान्य तौर पर, चाहते हैं कि आप क्वालिटी वाले प्रोडक्ट के लिए ज्यादा पैसा खर्च करें. लेकिन ओप्पो के Enco Buds 2 यहां पर एक्सेप्शन है. सिर्फ ₹2,199 की कीमत में Enco Buds 2 के साथ अच्छी आवाज, डिसेंट फीचर्स और एक सॉलिड बैटरी लाइफ मिल जाती है. यदि आपका बजट थोड़ा कम है, तो आप इस ईयरबड को चुन सकते हैं.
ऑनरेबल मेंशन: Sony WF-LS900N
Sony का WF-LS900N, जिसे LinkBuds S भी कहा जाता है, ब्लूटूथ ईयरबड्स की सबसे आरामदायक पेयर्स में से एक है जिन्हें आप मार्केट में खरीद सकते हैं. इन ईयरबड्स के साथ साउंड प्रोफाइल का फीचर भी मिल जाता है जिससे इन ईयरबड्स को आप अपने पसंद के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं.
₹16,990 रुपये की कीमत के साथ ये सोनी के फ्लैगशिप WF-1000XM4 के बहुत करीब है, यही कारण है कि इन ईयरबड्स को मुख्य सूची में जगह नहीं दी गयी है.