Apple ने Meta को बड़ा झटका दिया है. Apple ने Meta के दो बड़े एप्स Whatsapp और Threads को अपने app स्टोर से हटा दिया है. ये एक्शन सुरक्षा कारणों से लिया गया है. हालांकि Apple ने क्लियर किया है कि सिर्फ चाइना में ही app स्टोर से इन दोनों एप्स को हटाया गया है और ये कार्रवाई चीन सरकार के आदेश के तहत की गई है.
सुरक्षा का दिया गया हवाला
चीनी सरकार ने ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इन ऐप्स को रिमूव करने का आदेश दिया है. हालांकि, Meta के दूसरे ऐप्स Facebook, Instagram और Messenger अभी भी चीन में Apple ऐप स्टोर पर मौजूद हैं. इसके अलावा YouTube और X भी चीन में उपलब्ध हैं.
Apple ने क्या बयान दिया ?
Apple ने कहा, 'हम जिस देश में काम करते हैं, वहां के नियमों का पालन करना होता है. भले ही हम किसी बात से असहमत क्यों ना हों.' Meta ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं चीन के साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.
दूसरे देशों में रहेंगे उपलब्ध
Apple ने बताया है कि WhatsApp और Threads दूसरे देशों में पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. चीनी कंज्यूमर्स दूसरे देशों में ऐपल App Store से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वॉट्सऐप और थ्रेड्स पर ये कार्रवाई चीन के नए नियमों की वजह से हुई है.
पहले भी कई ऐप्स को किया गया है रिमूव
नए नियमों के तहत सभी ऐप्स को चीन में सरकार के पास रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस रजिस्ट्रेशन के लिए डेडलाइन मार्च में खत्म हो गई है और 1 अप्रैल से नए नियम लागू हुए हैं. ऐसा नहीं है कि इस तरह की कार्रवाई पहली बार हुई है. पहले भी ऐपल चीन में कई ऐप्स को रिमूव कर चुका है.
ये भी पढ़ें: Silver Economy : 2050 में सिल्वर इकोनॉमी बनेगा भारत, एक रिपोर्ट में खुलासा