Nitin Gadkari:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (nitin gadkari) ने रविवार को कहा कि भारत अब पूरी तरह से इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहनों को तैयार करने की ओर बढ़ रहा है. नागपुर (nagpur) में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि पूरी तरह इथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन लाए जाएंगे. बजाज, टीवीएस और हीरो स्कूटर शत प्रतिशत इथेनॉल (Ethanol) पर ही चलेंगे. गडकरी ने कहा कि वह अगस्त में टोयोटा कंपनी (toyota company) की कैम्री कार की शुरुआत करेंगे जो शत प्रतिशत इथेनॉल पर चलेगी और यह 40 प्रतिशत बिजली भी पैदा करेगी.
ये भी पढ़े:बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में जारी रहेगी जंग, सड़क पर दंगल हुआ खत्म
नितिन गडकरी ने कहा कि देश में ऑटोमोबाइल उद्योग (automobile industry) 7.50 लाख करोड़ रुपये का है, 4.50 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. यह उद्योग केंद्र और राज्य सरकारों को सबसे ज्यादा जीएसटी देता है. मैं अगले पांच साल में उद्योग का आकार दोगुना करके 15 लाख करोड़ रुपये कर दूंगा. दुनिया के सभी ऑटोमोबाइल ब्रांड (automobile brand) यहां आ रहे हैं.