WhatsApp ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि वह अपने iPhone यूजर्स के लिए इंस्टैंट वीडियो मैसेज की सुविधा को बंद कर दी जाएगी. यह सुविधा 24 अक्टूबर, 2023 से बंद हो जाएगी.
WhatsApp ने इस फैसले के पीछे का कारण सुरक्षा और विश्वसनीयता बताया है. कंपनी का कहना है कि iPhone के पुराने मॉडल्स पर इस सुविधा को सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से चलाना मुश्किल होता है.
WhatsApp इंस्टैंट वीडियो मैसेज, क्या है ?
WhatsApp के इंस्टैंट वीडियो मैसेज की सुविधा के तहत यूजर्स चैट विंडो से सीधे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे अपने संपर्कों को भेज सकते हैं.
WhatsApp के इस फैसले से iPhone यूजर्स को निराशा हो सकती है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को अभी भी अपने संपर्कों से वीडियो मैसेज प्राप्त करने की सुविधा मिलती रहेगी.
WhatsApp इंस्टैंट वीडियो मैसेज बंद होने से नुकसान ?
- iPhone यूजर्स चैट विंडो से सीधे वीडियो रिकॉर्ड कर संपर्कों को नहीं भेज सकेंगे.
- iPhone यूजर्स संपर्कों द्वारा भेजे गए वीडियो मैसेज को तुरंत नहीं देख पाएंगे.
- iPhone यूजर्स वीडियो मैसेज पर तुरंत रिस्पॉन्स नहीं दे सकेंगे
WhatsApp इंस्टैंट वीडियो मैसेज सुविधा बंद होने से फायदे?
इस सुविधा को बंद करने से iPhone के पुराने मॉडल्स पर WhatsApp के प्रदर्शन में सुधार होगा.
- iPhone के पुराने मॉडल्स की बैटरी लाइफ में सुधार होगा
- iPhone के पुराने मॉडल्स पर डेटा खपत में कमी आएगी.
WhatsApp के फैसले से प्रभावित iPhone यूजर्स क्या करें?
- अपने iPhone को अपडेट रखें. WhatsApp ने कहा है कि इंस्टैंट वीडियो मैसेज की सुविधा केवल उन iPhone यूजर्स के लिए बंद होगी जिनके पास iOS 15 या उससे पुराना वर्जन है.
- अपने संपर्कों से वीडियो मैसेज भेजने के लिए व्हाट्सएप वेब या व्हाट्सएप डेस्कटॉप का उपयोग करें.अन्य मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग करें जो इंस्टैंट वीडियो मैसेज की सुविधा प्रदान करते हैं.
यह भी देखें: Public Wi-Fi से हैक हो सकता है फोन ! जानें इस्तेमाल करने के सही तरीके