माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स (Microsoft founder and billionaire Bill Gates) का एक वीडियो शेफ ईटन बर्नथ (Chef Eaton Bernth) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर किया है. इस वीडियो में गेट्स रोटियां बनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान बिल गेट्स चम्मच से आटे गूंथते हैं. फिर रोटियां भी बेलते हैं और रोटी पर घी लगाकर खाते भी नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें : I phone: 15 साल पुराने iPhone की होने जा रही है नीलामी, 40 लाख से ज्यादा हो सकती है कीमत
इस पूरे वीडियो में बिल गेट्स और शेफ ईटन खूब बातें भी करते नजर आ रहे है. इसी बीच बर्नथ, गेट्स को बताते हैं कि उन्होंने भारत यात्रा के दौरान बिहार में रोटी बनाना 'दीदी की रसोई' की महिलाओं से सीखा था.