CES 2023 में, BMW ने अपनी नई कॉन्सेप्ट कार, BMW I Vision Dee को शोकेस किया है. इस कार के नाम में मौजूद "Dee" का फुल फॉर्म "Digital Emotional Experience" है, और ई इंक टेक्नोलॉजी के उपयोग के से कार रंग बदलने में सक्षम है.
कार का आउटर एरिया 240 अलग-अलग कंट्रोल्ड सेग्मेंट्स से बना है, जिनमें से हर एक सेगमेंट 32 अलग-अलग कलर्स को डिस्प्ले कर सकता है. इससे ड्राइवर अपने स्टाइल, मूड, या कपड़ों के हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है.
ये भी देखें: CES 2023: Qualcomm लाएगा एंड्राइड में सैटेलाइट कनेक्टिविटी, जानिये कैसे काम करेगा फीचर
अपने रंग बदलने वाले बाहरी हिस्से के अलावा, बीएमडब्ल्यू आई विजन डी में ऐसी तकनीक भी शामिल है जो फिजिकल और वर्चुअल दुनिया को जोड़ती है. इसमें इंटीरियर प्रोजेक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल है जो ड्राइवर के अवतार को विंडस्क्रीन पर डिस्प्ले करती है.
कांसेप्ट कार में डिमेबल विंडो और फुल-विंडस्क्रीन हेड-अप डिस्प्ले के साथ एक लाउंज जैसा इंटीरियर भी है, जिसे बीएमडब्ल्यू 2025 तक अपने प्रोडक्ट्स पर लगाने की योजना बना रहा है.
ये भी देखें: CES 2023: LG ने पेश किया ट्रांसपेरेंट टीवी, देख सकेंगे आर पार !