Apple के लॉन्च इवेंट से ठीक पहले कंपनी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ब्राजील ने बिना चार्जर के साथ आने वाले iPhone पर बैन लगाने का आदेश दिया है. साथ ही सरकार ने Apple पर चार्जर न देने के लिए करीब 18 करोड़ रूपए का जुरमाना भी लगा दिया है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने Apple को iPhone 12 और उसके ऊपर के मॉडल्स की बिक्री को बंद करने का आदेश दिया है. बता दें Apple ने 2020 में iPhone 12 के साथ चार्जर देना बंद कर दिया था.
ये भी देखें: Apple Event: इन प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है कंपनी; देखिये डिटेल्स
सरकार ने Apple के पर्यावरण में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के तर्क को खारिज करते हुआ कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि बिना चार्जर के स्मार्टफोन बेचने से पर्यावरण को सुरक्षा मिलती है. मंत्रालय का ये भी कहना है कि फोन के साथ चार्जर ना देना उपभोक्ताओं के खिलाफ जानबूझकर भेदभावपूर्ण व्यवहार के अंतर्गत आता है.
Apple ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि हम ब्राजील की उपभोक्ता संरक्षण एजेंसी सेनाकॉन के साथ काम करना जारी रखेंगे और इस निर्णय के लिए अपील भी करेंगे.
ये भी देखें: Android 14 में मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी; जानिये क्या होगा फायदा
यह फैसला Apple के लॉन्च इवेंट से ठीक पहले आया है जब Apple अपनी नयी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. अब यह फैसला कंपनी के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है क्योंकि नए आईफोन भी बिना चार्जर के ही बिकने वाले थे.