अगर आप भी सेकंडरी सिम कार्ड यूज़ करते हैं तो यह खबर आप के लिए है. अक्सर सेकंडरी सिम को चालू रखने के लिए हर महीने रिचार्ज करना पड़ता है ताकि सिम कार्ड चालू रह सके. ऐसा लोग इसलिए भी करते हैं क्यों की अक्सर लोगों का नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होता है. इसी समस्या का समाधान करते हुए BSNL ने 19 रुपये वाले प्लान को पेश किया है.
इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. मात्र 19 रूपए में मिलने वाला यह अपने मोबाइल नंबर को एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ता प्लान है.
ये भी देखें: Oppo Find X5 सीरीज में लॉन्च हो सकता है एक नया डिवाइस; ये होंगे फीचर्स
बता दें मोबाइल नंबर को एक्टिव रखने के लिए एयरटेल, जियो और Vi जैसी प्राइवेट कंपनियों के सबसे सस्ते प्लान्स भी 50 रुपये से 120 रुपये तक आते हैं. इसलिए अगर सिर्फ सेकंड्री सिम को बस चालू रखना चाहते हैं तो यह यह एक बेस्ट प्लान हो सकता है.
अगर साल भर सेकंडरी सिम को चालू रखते हैं तो इसका खर्चा मात्र 228 रुपये आएगा. यह अब तक के सबसे किफायती प्लान्स में से एक है. इस प्लान का नाम VoiceRateCutter_19 है.
ये भी देखें: Telegram Premium: प्रीमियम यूजर्स को देने होंगे इतने पैसे; मिल रहे ये फायदे
इस प्लान से ऑन-नेट और ऑफ-नेट कॉल रेट घटकर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाएंगे पर कोई डेटा या बैलेंस नहीं मिलेगा. लेकिन, प्लान से सिम कार्ड एक्टिव रखेगा और कॉल्स रिसीव किये जा सकेंगे.