कुछ लोगों को कार ड्राइविंग बहुत पसंद होती है और कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनको कार चलाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है. लेकिन कार चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
अगर कभी कार के ब्रेक फेल हो जाए तो उस स्थिति में धैर्य के साथ रहना जरूरी है. इसके साथ साथ ऐसी सिचुएशन में दिमाग को शांत रखना चाहिए.
सबसे पहले अगर तेज रफ्तार चलती कार के ब्रेक फेल हो जाए तो बिल्कुल शांत रहना चाहिए. इसके साथ कार की स्पीड कम करने की कोशिश करते रहना चाहिए. इसके लिए कार के गियर को धीरे-धीरे डाउन करते हुए पहले गियर तक ले आना चाहिए.
साथ में ब्रेक को लगाते रहना जरूरी है. ऐसी स्थिति में कार ब्रेक के दोबारा सही होने के चांसेस होते हैं.
आपको बता दें कि कार का ब्रेक फेल होने पर कार की हैजार्ड लाइट्स को तुरंत ऑन कर देना चाहिए. इसे ऑन करने से आपके आसपास चल रही गाड़ियों में बैठे लोगों को आपकी असली सिचुएशन का पता चल जाएगा. इसके साथ ही हॉर्न को भी लगातार बजाते रहना चाहिए.
कार को रोकने के लिए कभी भी रिवर्स गियर का यूज नहीं करना चाहिए. ऐसी स्थिति में एक्सीडेंट होने के भी चांसेस होते हैं.
गाड़ी को रोकने के लिए अपनी कार के AC की स्पीड को भी फुल कर लें जिससे इंजन पर दवाब पड़ेगा और स्पीड की कम होने की उम्मीद है.और अंत में अगर गाड़ी की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के करीब आ जाती है तो ऐसे में गाड़ी को हैंडब्रेक लगाकर रोक लेना चाहिए.
स्पीड के ज्यादा होने पर हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.अगर आपको आसपास रेत या मिट्टी का ढेर दिख रहा हो तो गाड़ी को उसपर भी चढ़ा सकते हैं, जिससे गाड़ी रुक जाएगी.
ये भी देखें: बारिश के मौसम में ड्राइव करना है, तो इन बातों को करें फॉलो..