Car Breaks Fail Remedy: अगर आपकी कार के ब्रेक फेल हो जाएं तो रखिए इन बातों का ध्यान...

Updated : Jul 10, 2023 15:26
|
Editorji News Desk

कुछ लोगों को कार ड्राइविंग बहुत पसंद होती है और कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनको कार चलाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है. लेकिन कार चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
अगर कभी कार के ब्रेक फेल हो जाए तो उस स्थिति में धैर्य के साथ रहना जरूरी है. इसके साथ साथ ऐसी सिचुएशन में दिमाग को शांत रखना चाहिए.

सबसे पहले अगर तेज रफ्तार चलती कार के ब्रेक फेल हो जाए तो बिल्कुल शांत रहना चाहिए. इसके साथ कार की स्पीड कम करने की कोशिश करते रहना चाहिए. इसके लिए कार के गियर को धीरे-धीरे डाउन करते हुए पहले गियर तक ले आना चाहिए.
साथ में ब्रेक को लगाते रहना जरूरी है. ऐसी स्थिति में कार ब्रेक के दोबारा सही होने के चांसेस होते हैं.

आपको बता दें कि कार का ब्रेक फेल होने पर कार की हैजार्ड लाइट्स को तुरंत ऑन कर देना चाहिए. इसे ऑन करने से आपके आसपास चल रही गाड़ियों में बैठे लोगों को आपकी असली सिचुएशन का पता चल जाएगा. इसके साथ ही हॉर्न को भी लगातार बजाते रहना चाहिए.
कार को रोकने के लिए कभी भी रिवर्स गियर का यूज नहीं करना चाहिए. ऐसी स्थिति में एक्सीडेंट होने के भी चांसेस होते हैं.

गाड़ी को रोकने के लिए अपनी कार के AC की स्पीड को भी फुल कर लें जिससे इंजन पर दवाब पड़ेगा और स्पीड की कम होने की उम्मीद है.और अंत में अगर गाड़ी की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के करीब आ जाती है तो ऐसे में गाड़ी को हैंडब्रेक लगाकर रोक लेना चाहिए.
स्पीड के ज्यादा होने पर हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.अगर आपको आसपास रेत या मिट्टी का ढेर दिख रहा हो तो गाड़ी को उसपर भी चढ़ा सकते हैं, जिससे गाड़ी रुक जाएगी.

ये भी देखें: बारिश के मौसम में ड्राइव करना है, तो इन बातों को करें फॉलो..

Car Accident

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!