Car Tips: आज के समय में कार खरीदते वक्त लोग काफी तरह की जांच पड़ताल करते हैं और खासकर गाड़ी के क्या स्पेसिफिकेशन्स हैं, गाड़ी में कौन सा इंजन लगा है जैसी बातें. लेकिन जैसे ही गाड़ी कस्टमर के पास आ जाती है तो फिर वो उसका ख्याल रखना कम कर देते हैं. भागदौड़ भरी दुनिया में कई बार पेट्रोल वाली गाड़ी में डीजल और डीजल वाली गाड़ी में पेट्रोल पड़ने की खबरें भी सामने आ जाती हैं...
कई बार जल्दबाजी में पेट्रोल वाले इंजन में डीजल तो डीजल वाले इंजन में पेट्रोल डल जाता है, जिसकी वजह से गाड़ी का इंजन भी सीज हो सकता है. इससे बचने के लिए अगर फ्यूल टैंक पेट्रोल का है और उसमें डीजल डल गया है या इसका उलट है, तो सबसे पहले गाड़ी को बंद कर देना चाहिए और मैकेनिक के पास जाकर उसे साफ करवाकर फिर उसमें फ्यूल डलवाना चाहिए.ऐसे ही डीजल गाड़ी के साथ भी करना चाहिए.
गाड़ियों का इंजन और स्पेयर पार्ट्स उसके फ्यूल टाइप के मुताबिक ही तैयार किए जाते हैं. अगर कुछ भी गड़बड़ी होती है तो इसका असर इंजेक्टर्स, स्पार्क प्लग, फिल्टर पर होता है और इंजन सीज भी हो सकता है....
ये भी देखें - नमक से चलेगी कार!