सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार ने इस साल अब तक 84 ऑनलाइन समाचार चैनलों और 23 समाचार वेबसाइटों को ब्लॉक किया है.
राज्यसभा में सांसद वी शिवदासन को जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले साल 22 समाचार चैनलों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था और 23 चैनलों को निर्धारित केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया था.
ये भी देखें: Instagram Candid Stories: BeReal ऐप से प्रेरित होकर इंस्टाग्राम ने पेश किया नया फीचर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रालय ने पांच टेलीविजन चैनलों के लाइसेंस अस्थायी रूप से वापस ले लिए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आईडीसी की सिफारिशों के आधार पर निर्णय लेती है.
बता दें बैन किये गए चैनलों पर गलत सूचना फैलाने के आरोप के तहत इन्हे बैन किया गया है. इससे पहले भी सरकार ने कथित रूप से यूजर्स का डाटा एकत्र करने और उसे देश से बहार के सर्वर में स्टोर करने के लिए 348 एप्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया था.