दिवाली बस अब कुछ ही दिन की दूरी पर है. ऐसे में लोग इसको मानाने के लिए जम के शॉपिंग करते हैं और गिफ्ट्स भी देते हैं. इसी मौके का फायदा अब स्कैमर्स भी उठाने लगे हैं. स्कैमर दिवाली कैशबैक, ऑनलाइन शॉपिंग और गिफ्ट के नाम पर लोगों के बैंक अकाउंट को साफ़ कर देते हैं. साइबर सेल में इन दिनों फ्री दिवाली गिफ्ट के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले देखने को मिल रहे हैं.
दरअसल, आईटी मंत्रालय के इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने फ्री दिवाली गिफ्ट को लेकर एक एडवाइजरी जारी किया है. इस एडवाइजरी में कहा गया कि अगर आपको कोई ऐसा लिंक मिलता है जिसमे फ्री दिवाली गिफ्ट दिया जा रहा है तो उससे दूर रहें. ये लिंक यूजर्स की पर्सनल जानकारी के साथ बैंकिंग डिटेल्स भी चुरा लेते हैं जिसके बाद बैंक अकाउंट खाली हो जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार अकेले कानपुर से ही 45 से ज्यादा साइबर ठगी के मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी देखें: इंस्टाग्राम का सेफ्टी को लेकर बड़ा अपडेट; ट्रोलर्स की अब खैर नहीं
बता दें दिवाली के आस पास परिवार के सदस्य या कोई परिचित व्यक्ति भी कोई अनजान लिंक भेजता है, लोगों को उस पर भी क्लिक नहीं करना चाहिए. अक्सर किसी व्यक्ति के अकाउंट हैक हो जाने के बाद हैकर्स उसके कॉन्टैक्ट्स में सेव लोगों से या तो पैसे मांगते हैं या फिर किसी लिंक पर क्लिक करवा के बैंकिंग डिटेल्स चुरा लेते हैं.
ऐसे रहें सेफ
हैकर्स से अपने आप को बचाने के लिए सबसे पहले तो किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. लिंक में किस डोमेन का इस्तेमाल हुआ है वो भी अच्छे से जांच लें. किसी से OTP शेयर न करें. साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके बारे में जानकारी दें.
ये भी देखें: Redmi A1+ में मिलते हैं ये टॉप फीचर; कीमत है इतनी कम