CES 2023: Intel ने अपना लेटेस्ट 13th Gen के HX और H सीरीज के लैपटॉप प्रोसेसर को पेश कर दिया है. ये नए हाई परफॉर्मेस वाले लैपटॉप प्रोसेसर 24-कोर CPU, DDR5 सपोर्ट, PCIe Gen5 के साथ आते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने नए और बेहतर आइरिस एक्स ऑनबोर्ड ग्राफिक्स (Iris Xe onboard graphics) के साथ 13th Gen Intel Core P और U सीरीज प्रोसेसर्स को भी पेश किया है.
ये भी देखें: UPI Payment Limit: दिसंबर में हुई रिकॉर्ड UPI ट्रांजैक्शन, जानिये कितनी होती है लिमिट !
बता दें Intel ने Intel 7 प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित Intel Core i3 N-सीरीज़ ब्रांडिंग के साथ एंट्री-लेवल N-सीरीज़ प्रोसेसर की भी घोषणा की है. Intel Core i3 N-सीरीज़ प्रोसेसर वाला एक लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड कर सकता है. इसके अलावा इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.2 जैसी लेटेस्ट वायरलेस कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ फ्लेक्सिबल मेमोरी ऑप्शंस भी ऑफर किये गए हैं.
ये भी देखें: 2023 में भूल कर भी गूगल पर ना करें ये सर्च, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नतीजे
नए लैपटॉप प्रोसेसर्स के साथ, इंटेल ने कम कीमत पर मेन स्ट्रीम यूजर्स के लिए 35-W और 65-W SKUs के साथ नए और किफायती 13th Gen के डेस्कटॉप प्रोसेसर की भी घोषणा भी की है. ये CPU 24 कोर और 5.6GHz क्लॉक स्पीड प्रदान करते हैं, और ये DDR5 और DDR4 रैम को भी सपोर्ट करते हैं.कुल मिलाकर intel ने 32 नए प्रोसेसर लॉन्च किए हैं.