क्या आपने सोचा है कि टीवी की स्क्रीन ट्रांसपेरेंट भी हो सकती है. LG ने CES में एक ऐसा टीवी पेश किया है जिसके आर पार देखा जा सकता है. इस टीवी का नाम LG OLED T रखा गया है.
इस टीवी को दीवार पर टांगने के लिहाज़ से नहीं बल्कि विंडोज पर लगाने के हिसाब से बनाया गया है ताकि टीवी बंद होने पर बाहर का व्यू देखा जा सके.
ये भी देखें: CES 2023: Sony ने डिसेबल प्लेयर्स के लिए PS5 कंट्रोलर पेश किया
जब टीवी का इस्तेमाल न हो रहा हो, तो इसमें आर्टवर्क्स को भी देखा जा सकता है. आसान भाषा में जब टीवी बंद हो तो इस टीवी को एक्वेरियम में भी बदल सकते हैं.
एलजी ने फिलहाल इसे प्रोटोटाइप की तरह शोकेस किया है और इसे बाजार में बेचने से इंकार भी किया है, बल्कि ब्रांड ने कहा है कि यह प्रोटोटाइप यह दर्शाता है कि हम किस दिशा में काम कर रहे हैं.