क्वालकॉम ने सीईएस 2023 में स्मार्टफोन के लिए टू-वे सैटेलाइट-आधारित मैसेजिंग फीचर, स्नैपड्रैगन सैटेलाइट सॉल्यूशन की घोषणा की है. इस सलूशन से यूजर्स पूरी दुनिया में एंड्रॉइड फोन पर अलग अलग मैसेजिंग ऐप पर आपातकालीन मैसेज और एसएमएस भेज और प्राप्त कर सकेंगे. स्नैपड्रैगन सैटेलाइट सॉल्यूशन सबसे पहले स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध होगा.
ये भी देखें: CES 2023: LG ने पेश किया ट्रांसपेरेंट टीवी, देख सकेंगे आर पार !
बता दें एपल की नई आईफ़ोन सीरीज में भी बिलकुल ऐसा ही फीचर मिलता है जो यूजर्स को सैटेलाइट कनेक्शन के माध्यम से आपातकालीन एसओएस संदेश भेजने की अनुमति देता है.
स्नैपड्रैगन सैटेलाइट कनेक्टिविटी पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले इरिडियम के उपग्रहों के नेटवर्क का उपयोग करेगी और स्नैपड्रैगन 5जी मोडेम-आरएफ सिस्टम द्वारा संचालित होगी. यह 2023 की दूसरी छमाही में चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध हो सकती है.
ये भी देखें: CES 2023: सोमालिटिक्स ने पेश किया स्लीप ट्रैकिंग मास्क-'सोमास्लीप', मिलते हैं ये फीचर्स