CES 2023: दक्षिण कोरियाई जायंट सैमसंग ने Samsung S95C स्मार्ट टीवी को पेश किया है. यह 77-inch QD-OLED 4K TV है. इस टीवी में 144Hz का रिफ्रेश रेट, ज्यादा ब्राइटनेस और स्मूथ गेमिंग के लिए AMD का FreeSync Premium Pro सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. लेकिन यहां पर डिस्प्ले में डॉल्बी विज़न का सपोर्ट नहीं दिया गया है.
ये भी देखें: CES 2023: कार में खेल सकेंगे हाई एन्ड गेम्स, Nvidia ने पेश कि ये सर्विस
इस टीवी में 4.2.2 ऑडियो चैनल मिलता है जो 70 वाट पावर आउटपुट के साथ Dolby Atmos को भी सपोर्ट करता है. ये पिछले साल लॉन्च हुए Samsung S95B से बहुत बड़ा अपडेट हैं. पिछले वर्जन में 2.2.2 ऑडियो चैनल दिया गया था.
डिवाइस अपडेटेड Tizen OS के साथ आता है और Microsoft Xbox और Amazon Luna जैसे क्लाउड गेमिंग प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करता है.
ये भी देखें: CES 2023: Qi2 होगा वायरलेस चार्जिंग का नया स्टैण्डर्ड, Apple की इस तकनीक का होगा इस्तेमाल
सैमसंग S95C टीवी के लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.