सोनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2023 में प्रोजेक्ट लियोनार्डो (Project Leonardo) को अन्नोउंस किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत सोनी ने PS5 के लिए एक नया एक्सेसिबिलिटी कंट्रोलर (Accessibility Controller) किट पेश किया है.
कंट्रोलर को डिसेबल खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है ताकि ये लोग लंबे समय तक गेम्स को आराम से खेल पाएं.
ये भी देखें: CES 2023: कार में खेल सकेंगे हाई एन्ड गेम्स, Nvidia ने पेश कि ये सर्विस
प्रोजेक्ट लियोनार्डो में बटन मैपिंग फीचर मिलता है जो खिलाड़ियों को एक ही बटन पर कई बटन या एक ही बटन पर दो फ़ंक्शन को मैप करने का ऑप्शन देता है. प्रोग्राम किए गए बटन को प्रोफाइल के रूप में सेव भी किया जा सकता है.
लियोनार्डो प्रोजेक्ट कब जारी किया जाएगा या इसकी कीमत कितनी होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.