CES 2023: वायरलेस पावर कंसोर्टियम (WPC) ने Qi2 को साल के अंत तक लॉन्च करने का ऐलान किया है. यह स्मार्टफोन और अन्य मोबाइल उपकरणों को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए एक नया स्टैण्डर्ड होगा.
Qi2 में Apple की MagSafe तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो Apple की तरह ही मैग्नेटिक एलाइनमेंट कैपेबिलिटीज के साथ आएगा. इससे वायरलेस चार्जिंग को और एफ्फिसिएंट बनाया जा सकेगा.
ये भी देखें: CES 2023: Acer ने अपनी एस्पायर सीरीज को किया अपडेट, स्मार्ट स्पीकर भी किया पेश
Qi2 का उद्देश्य वायरलेस चार्जिंग के लिए ग्लोबल स्टैण्डर्ड को बनाना और विभिन्न उपकरणों के बीच कम्पेटिबिलिटी को बढ़ाना है. Qi2-सर्टिफाइड फोन और चार्जर 2023 की छुट्टियों के मौसम तक बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं.
बता दें मौजूदा Qi वायरलेस चार्जिंग पैड और डिवाइस मैग्नेटिकली एक-दूसरे से चिपक नहीं सकते हैं, इसलिए सटीक चार्जिंग एरिया से थोड़ी भी अलग होने से पावर लोस होता है.
ये भी देखें: CES 2023: Intel ने HX, H, P, U सीरीज समेत 32 प्रोसेसर्स को किया पेश, जानिये क्या है खूबियां
मार्किट में ऐसे कई थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं जो मैगसेफ़ की तरह काम करते हैं, लेकिन एंड्राइड डिवाइस के लिए वायरलेस चार्जिंग में कोई नेटिव सपोर्ट फुलप्रूफ समाधान नहीं था. अब इससे एंड्राइड फ़ोन्स के लिए भी एक स्टैण्डर्ड वायरलेस चार्जिंग सलूशन मिल सकेगा.