ChatGPT को लेकर समय समय पर अलग अलग तरह की आशंकाएं व्यक्त की जाती रही हैं. कई टेक एक्सपर्ट (tech expert) जहां इस ओपन AI प्लेटफॉर्म (AI platform) को मानवता के लिए एक खतरे के रूप में देख रहे हैं तो कई इस बात को लेकर सहमत दिखते हैं कि इससे इंसान की प्रोडक्टिविटी और क्षमताओं में इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें : PM Modi Reacts on Video: जापान के राजदूत सुजुकी हार गये कॉम्पिटिशन, जानिए पीएम मोदी ने फिर क्या कहा?
तमाम दलीलों के बीच भारत के चीफ फाइनेंशियल एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन (V Anantha Nageswaran) ने ChatGPT को लेकर एक अलग ही भविष्यवाणी की है.कोलकाता में हाल ही में भारत चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में वी अनंत नागेश्वरन ने ChatGPT को देश के लिए अहम बताते हुए कहा कि इससे देश में नौकरियों के ढेर सारे अवसर पैदा हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस ओपन AI से बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है.ओपन AI ChatGPT से जहां आईटी सेक्टर में नौकरियों का बूम आ सकता है,वहीं रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी. यह AI टूल ढेरों प्रोजेक्ट्स ला सकते हैं.
भारत के चीफ फाइनेंशियल एडवाइजर नागेश्वरन ने कोलकाता में कहा कि ChatGPT नौकरियों को प्रभावित कर सकता है. आईटी सेक्टर में ढेर सारी नौकरियों के अवसर खुलेंगे. देश तरक्की और विकास के रास्ते पर है ऐसे में ओपन AI प्लेटफॉर्म देश के लिए जरूरी है.
उन्होंने बताया कि ChatGPT के आने से लोगों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस ओपन AI को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह की आशंकाएं है. लोगों को डर है कि ChatGPT ढेर सारी नौकरियों को खा जायेगा.