ChatGPT: इन दिनों ChatGPT से यूजर्स कई दिलचस्प सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. इसी तरह ChatGPT से एक टेस्ट लिया गया, जिसमें ChatGPT से यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करवाया.
इसमें ChatGPT मात्र 54 सवाल के जवाब ही सही बता पाया. इस टेस्ट में ChatGPT से अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे गए थे, जिनमें भूगोल, अर्थव्यवस्था, इतिहास, इकोलॉजी, सामान्य विज्ञान से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल महत्व से जुड़े करंट इवेंट्स और सोशल डेवलपमेंट और राजनीतिक विज्ञान से जुड़े सवाल शामिल थे.
लेकिन ChatGPT ने अर्थव्यवस्था और भूगोल से जुड़े सवालों के गलत जवाब दिए. ChatGPT इतिहास से जुड़े आसान सवालों के जवाब देने के मामले में फेल हो गया.
ये भी देखें- China Bans ChatGPT: चीन में चैटजीपीटी पर लगा प्रतिबंध, अमेरिकी नैरेटिव फैलने का है डर !