चैटजीपीटी की पेड सर्विस जिसका नाम चैटजीपीटी प्लस है, अब वो भारत में उपलब्ध हो गयी है. शुरुआत में इस सर्विस को सिर्फ वैटलिस्ट में इनरोल्ड यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जायेगा. चैटजीपीटी प्लस की सदस्यता के लिए $ 20 प्रति माह यानि लगभग 1,600 रुपये का चार्ज देना होगा.
ये भी देखें: iQOO Z7 5G के लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानिये कितनी है कीमत !
बता दें ChatGPT को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था. उसके बाद से ही इस प्लेटफार्म पर काफी सारे यूजर्स जुड़ गए. इतना बड़ा यूजर बेस होने के बाद चैटजीपीटी के इस्तेमाल को सीमित कर दिया गया था.
बता दें कि चैटजीपीटी की फ्री सर्विस अभी भी उपलब्ध है और लोग बिना पैसे दिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. पर ज्यादा ट्रैफिक होने पर इसकी सर्विस कभी कभी बाधित हो जाती है.
OpenAI ने हाल ही में GPT-4 को रोल आउट किया है जिसका "मल्टीमॉडल" नेचर है. इसका अर्थ है कि यह इमेज और टेक्स्ट दोनों संकेतों के आधार पर कंटेंट बना सकता है.