Electric Scooters: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटरों के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं! जी हां, भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग (fire) लगने वाली चौथी घटना सामने आई है. इसमें ताजा मामला चेन्नई (Chennai) के पास का है, जहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगता है. 26 सेकेंड के इस वीडियो (Viral video) में दिखाई दे रहा है कि PURE EV के लाल रंग का ई-स्कूटर हाईवे के किनारे खड़ा है और उसमें आग लग चुकी है. यह घटना ठीक वैसे ही है, जैसे पुणे में OLA S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी दिखाई दे रही थी.
इसके पहले तमिलनाडु के वेल्लोर से एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जब घर में खड़े एक ओकिनावा (Okinawa Autotech) की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से बाप और उसकी बेटी की मौत हो गई थी.
OLA इलेक्ट्रिक ने बयान जारी किया है कि वह OLA S1 Pro में आग लगने की इस घटना की जांच कर रहे हैं. इतनी जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि Ola के हजारों स्कूटर इस वक्त सड़कों पर दौड़ रहे हैं और कंपनी की ओर से सेफ्टी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाओं को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने DRDO की Centre for Fire Explosive and Environment Safety इकाई को पुणे में Ola Scooter और वेल्लोर में Okinawa Scooter में आग लगने की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है.