बड़ी टेक कंपनियों पर एक और शिकंजा कसते हुए, चीन ने अपने देश के प्लेटफॉर्म्स पर ChatGPT की सर्विसेज के लिए माना कर दिया है. निक्केई एशिया की रिपोर्ट के अनुसार सीधे या Third Party के माध्यम से बड़ी टेक कंपनियों को ChatGPT के इंटीग्रेशन से मना किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी राज्य मीडिया आउटलेट ने अमेरिकी सरकार की 'गलत सूचना' फैलाने के लिए चैटबॉट की आलोचना की.
ये भी देखें: Ericsson Layoff: टेलीकॉम प्रमुख एरिक्सन वैश्विक स्तर पर 8,500 कर्मचारियों की करेगा छंटनी !
चीन के स्वामित्व वाले मीडिया आउटलेट चाइना डेली ने वीबो पर एक पोस्ट में कहा, कि चैटबॉट "अमेरिका के फायदे के लिए ग्लोबल नैरेटिव पर डिसइन्फोर्मशन और मैनीपुलेशन फैला सकता है. "
टेनसेंट होल्डिंग्स और एंट ग्रुप, अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग के फिनटेक सहयोगी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर चैटजीपीटी सेवाओं तक पहुंच की पेशकश न करें.
रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि तकनीकी कंपनियों को अपनी खुद की चैटजीपीटी जैसी सेवाएं शुरू करने से पहले चीन में रेगुलेटर्स को बताना पड़ेगा.