चीनी महिलाएं इन दिनों artificial intelligence में प्यार ढूंढ रही हैं. न्यूज एजेंसी AFP ने उन महिलाओं से बातचीत की जो रोमांटिक रिश्तों के लिए AI आधारित ऐप और chatbots का इस्तेमाल कर रही हैं. एएफपी ने बताया कि चीन में romantic human-robot relations की इंडस्ट्री में इन दिनों काफी चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
महिलाओं ने कहा कि उनके AI बॉयफ्रेंड असली पुरुषों से बेहतर हैं...दयालु और सशक्त होने से लेकर अच्छे लिसनर बनने तक, AI पार्टनर्स चीन में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. एएफपी की रिपोर्ट में Glow, Wantalk और Weiban जैसे AI apps का जिक्र किया गया है.
बता दें कि artificial intelligence का चलन दुनियाभर में काफी बढ़ रहा है और लोग इसका सहारा ले रहे हैं. हालांकि, कई मौकों पर artificial intelligence का गलत इस्तेमाल भी देखने को मिला है जैसे कि- किसी के डीपफेक बनाना वगैरह.
Moto G04 की 15 फरवरी को होगी धमाकेदार एंट्री, जानिए क्या होगा खास!