भारत की स्मार्टवॉच कंपनी Crossbeats ने नई स्मार्टवॉच Crossbeats Nexus को लॉन्च किया. यह स्मार्टवॉच ChatGPT इंटिग्रेशन से लैस है. अगर आप भी नई स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं. तो Crossbeats Nexus एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. चलिए इसके बार में डिटेल में जानें
Nexus स्मार्टवॉच ChatGPT इंटिग्रेशन के साथ आती है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच में 2.1-इंच AMOLED डिस्प्ले है. इसके अलावा MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे ये काफी स्मूथ चलेगी. वहीं 4GB RAM और 64GB स्टोरेज शामिल है. जिससे इसमें डेटा स्टोर किया जा सकेगा.
इस ChatGPT स्मार्टवॉच को कंपनी ने 5,999 रुपये की प्राइस पर पेश किया है. इसमें सिल्वर और ब्लैक हो कलर ऑप्शन भी दिए गए है. वहीं इस स्मार्टवॉच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट, Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा.
Crossbeats Nexus में 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, और अन्य स्वास्थ्य और फिटनेस सेंसर हैं. यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे पानी और धूल से बचाने में मदद करती है.
Nexus में 500 से अधिक वॉच फेस हैं. जिन्हें आप अपने कपड़ों से मैच कर भी चेंज कर सकेंगे. साथ ही वॉइस असिस्टेंट, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा रिमोट, नोटिफिकेशन अलर्ट, फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
यह भी देखें: दिहाड़ी मजदूरों के लिए खुशखबरी! HMD Easy Pay सर्विस के साथ बिना ब्याज के खरीदें महंगे फोन