अगर आप TV देखने के शौक़ीन है तो, ये खबर आपके लिए है. एक रिपोर्ट के अनुसार DTH सर्विस जल्द महंगी होने जा रही है. नए टैरिफ ऑर्डर (NTO) 3.0 के कारण यूजर्स को 5-6 परसेंट ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
ET की रिपोर्ट के अनुसार, DTH सर्विस की बढ़ी हुई कीमत को फेज्ड मैनर में वसूला जायेगा. रिपोर्ट की माने तो कस्टमर के बिल में 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है.
ये भी देखें: Free Netflix: फ्री में मिल रहा है Netflix, इन Jio प्लान्स से करना होगा रिचार्ज
आपको बता दें ब्रॉडकास्टर्स ने अपनी टैरिफ प्लान्स के बारे में बताना शुरू कर दिया है. एयरटेल ने भी अपने कस्टमर्स को रिवाइज्ड प्लान्स के बारे में नोटिफाई करना शुरू कर दिया है. एयरटेल की बढ़ी हुई कीमत लगभग 17 रूपए है.
बता दें ब्रॉडकास्टर्स कानूनी लड़ाई हार चुके हैं, नए संशोधनों या एनटीओ 3.0 के तहत, प्रसारकों को सेक्टर नियामक द्वारा चैनलों की कीमत बढ़ाने की अनुमति दी गई थी, जो कि बुके का हिस्सा है.