पंखे, वैक्यूम क्लीनर और एयर प्यूरीफायर जैसे उपकरण बनाने वाली कंपनी Dyson ने ऑडियो स्पेस में एंट्री कर ली है. Dyson ने अब Zone ANC हेडफ़ोन को पेश किया है जो एक एयर प्यूरीफायर के रूप में भी यूज़ किया जा सकता है.
Dyson Zone में एक रिमूवएब्ल 'विज़र' अटैचमेंट है जिसमें डायसन की एयर प्यूरीफायर तकनीक का एक छोटा वैरिएंट शामिल है. यह ईयर कप से हवा खींचता है, और इसे 2-स्टेज प्यूरीफायर सिस्टम के माध्यम से पुश करता है.
बता दें, Dyson Zone में दो मोटर लगए हैं जो कि ईयरकप में ही हैं. ये दोनों मोटर मुंह और नाक तक साफ हवा पहुंचाते हैं.
यदि एयर-प्यूरिफाइंग विज़र के साथ उपयोग किया जाता है, तो डायसन ज़ोन की बैटरी लाइफ 1 घंटे से 4.5 घंटे तक होगी. कंपनी ने अभी तक Dyson Zone की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि यह जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है.