उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों से चुनाव रिजल्ट्स लगभग आ चुके हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी हलचल बढ़ गयी है. यूजर्स रुझान को देखते हुए कई सारे मीम्स शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को बनाते वक़्त ट्विटर पर #ElectionsResults, #BJPWinningUP, और #YogiAdityanath जैसे हैशटैग टॉप पर ट्रेंड हो रहे हैं. इन्ही हैशटैग्स के साथ यूजर्स जमकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
हमने आपके लिए कुछ मीम्स को इकठ्ठा किया है ताकि आप भी इन्हें देख कर लोटपोट हो सकें.
-इस ट्वीट में एक यूजर ने लिखा है, "मोदी जी UP में दूसरी पॉलिटिकल पार्टीज से बात करते हुए"
-इसके बाद ये video देखिये जिसमे एक यूजर ने आम आदमी पार्टी की इलेक्शन परफॉरमेंस को ट्वीट के जरिये दिखाया है
-एक यूजर ने ट्वीट किया कि ये है बीजेपी हेडक्वॉर्टर के नज़ारे
-अब ये देखिए एक यूजर ने लिखा है इसका चुनावी माहौल से कोई लेना देना नहीं है
-इस पोस्ट में योगी का जलवा दिखाया गया है वहीं दूसरी पोस्ट में उनको पॉपुलर फिल्म पुष्पा का फेमस डायलॉग बोलते देखा जा सकता है.
-नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव हारने के बाद अर्चना पूरन सिंह भी ट्रेंड करने लगी, वजह है उनकी सीट पर मंडराता खतरा।
-एक यूजर ने तो पूरे उत्तर प्रदेश चुनाव का सारांश बता दिया.
ये भी पढ़ें| UP, Punjab समेत 5 राज्यों के चुनाव का यह रहा परिणाम... BJP-AAP ने रचा इतिहास