Electric Bikes: पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा महंगाई को देखते हुए इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहनों के बाजार का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. अब इसी कड़ी में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 तक Royal Enfield अपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है. कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल आने के बाद यह Hero Motocorp और Ola Electric जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती पेश करेगी.
ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield सबसे पहले मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 (Meteor, Classic and Hunter) जैसी बजट सेगमेंट की मोटरसाइलों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाएगी. साथ ही कंपनी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो इन मोटरसाइकलों को इलेक्ट्रिक-पावर्ड हाई और बाइक की रेंज, परफॉरमेंस लागत में कमी ला सके. इसके अलावा कंपनी चार्जिंग स्टेशन को भी स्थापित करने पर विचार कर रही है.
यह भी पढ़ें: Twitter Downvote Feature: एलन मस्क के टेकओवर के बाद ट्विटर ने जारी किया ये बड़ा फीचर
Royal Enfield अगले 6 से 8 महीनों में EV कारोबार में बड़ा निवेश करेगी. कंपनी का कहना है कि रॉयल एनफील्ड सिर्फ प्रोडक्ट ही नहीं, बल्कि मोटरसाइकिलिंग एक्सपीरियंस के लिए मशहूर है. खबर है कि Royal Enfield अगले 5 सालों में 2,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश कर सकती है.
बता दें मशहूर टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज भी सुपरहिट बाइक पल्सर को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लॉन्च करेगी. इसके अलावा स्पोर्ट बाइक KTM के इलेक्ट्रिक वर्जन के भी जल्द बाजार में आने की खबर है.
यह भी पढ़ें: Redmi A1+ Review: कम कीमत में क्लीन सॉफ्टवेयर और शानदार डिजाइन!