दुनियाभर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण (Pollution) को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी इलेक्ट्रिक वाहनों में लगी बैटरी को लेकर है, जो चार्ज होने में ज्यादा समय लेती है. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो आपके काम की है, दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने दावा किया है कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों को केवल 5 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा.
5 मिनट में चार्ज होंगे EV
बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (american space agency) के मुताबिक उसने भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए एक टेक्नोलॉजी बनाई है, जिससे पृथ्वी पर इलेक्ट्रिक वाहन केवल 5 मिनट में चार्ज किए जा सकेंगे. अमेरिका के परड्यु विश्वविद्यालय (Purdue University of America) के शोधार्थियों ने दो चरणों वाले तरल प्रवाह के लिए ‘फ्लो बॉयलिंग ऐंड कंडेनशन एक्सपेरीमेंट’ विकसित किया है, जिससे उष्मा स्थानांतरण के प्रयोग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में लंबी अवधि के सूक्ष्म गुरुत्व माहौल में किये जाएंगे. यह नयी प्रौद्योगिकी अन्य पद्धति की तुलना में उष्मा के स्थानांतरण को बहुत अधिक बढ़ाएगा और उसका उपयोग अंतरिक्ष में भविष्य के उपकरणों में तापमान नियंत्रित करने में किया जा सकेगा. शोधार्थियों ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी का धरती पर भी उपयोग किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक कार के उपयोग को बढ़ाएगा.
इसे भी पढ़ें: 13 साल से यूजर्स की जासूसी कर रहा WhatsApp, टेलीग्राम के फाउंडर ने दिया बड़ा बयान
अभी EV चार्ज करने में लगता है वक्त
अगर वर्तमान की बात करें तो अभी इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में 20-25 मिनट लग जाते हैं और घर पर चार्ज करने में इसे घंटों का समय लग जाता है.
नई टेक्नोलॉजी के कुछ नुकसान भी हैं
हालांकि इस नई टेक्नोलॉजी से ज्यादा चार्जिंग में तेजी आएगी, तो वहीं इससे पैदा होने वाली अधिक गर्मी परेशानी बढ़ाएगी. क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने में लगने वाले वक्त को घटा कर पांच मिनट करने के लिए 1400 एम्पियर विद्युत (1400 amps power) उपलब्ध कराने वाली चार्जिंग प्रणाली की जरूरत होगी.
यहां भी क्लिक करें: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का एक महीना पूरा, तस्वीरों से जानिए कैसी रही यात्रा ?