Mahindra & Mahindra: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले 7-8 साल में महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के मैनुफेक्चरिंग और विकास पर 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी पुणे में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नई मैन्युफेक्चरिंग प्लांट (manufacturing plant) खोलेगी. कंपनी का ईवी में निवेश करना इलेक्ट्रिक वाहन के बढ़ते क्रेज को साफ दर्शाता है.
महाराष्ट्र सरकार के इंडस्ट्रीयल प्रमोशन स्कीम (Industrial Promotion Scheme) के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रुपए के निवेश को मंजूरी मिल चुकी है. महिंद्रा ने रेगुलेटरी फाइलिंग के तहत इस बात की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: Best Wireless Earbuds Of 2022: ये हैं इस साल के बेस्ट ईयरबड्स, देखिये लिस्ट
बता दें कि महिंद्रा की बोर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुछ गाड़ियां इसी साल ऑक्सफोर्डशायर में शोकेस की गई थीं. महिंद्रा की ये इलेक्ट्रिक SUVs, INGLO EV प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और ये XUV ब्रांड के तहत लॉन्च की जाएंगी.