दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने रूस के राष्ट्रपति Vladimir Putin को दो-दो हाथ करने की चुनौती दी है. ट्विटर पर मस्क ने लिखा कि इस सिंगल मुकाबले के लिए दांव पर यूक्रेन रहेगा. बता दें, Elon Musk अपने ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इनके ट्वीट्स पर क्रिप्टो करेंसी के प्राइस को घटते बढ़ते तो देखा गया है लेकिन इस बार Musk ने पुतिन को चुनती देकर लोगों को हैरान कर दिया.
गौरतलब है कि मस्क पहले भी यूक्रेन का पक्ष लेते रहे हैं. कुछ समय पहले ही मस्क ने यूक्रेन को स्टारलिंक सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट भी पहुंचाया था.
ये भी देखें: Telegram Update: टेलीग्राम ने पेश किये कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए क्या है नया?
जब इतना विवाद बढ़ ही गया तो रूस की स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल Dmitry Rogozin ने मस्क के ट्वीट पर Alexander Pushkin’s की poem “The Tale of the Priest and of His Workman Balda” को कोट करते हुए जवाब दिया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा “You, little devil, are still young, Compete with me weak; It would only be a waste of time. Overtake my brother first,”. यानि Elon musk को कमज़ोर और लिटिल डेविल भी कहा.
बात यहीं नहीं रुकी, इसके जवाब में मस्क ने ट्वीट किया "I see you are a tough negotiator! Ok, you can have 10% more pay per view money. He can even bring his bear."
इस ट्वीट के साथ मस्क ने अपनी और पुतिन की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमे वो फ्लेम थ्रोअर लिए खड़े हैं और पुतिन भालू की सवारी करते नज़र आ रहे हैं. इस फोटो पर लिखा गया है की अपना फाइटर चुन लीजिये.