Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के बाद वेरिफिकेशन के प्रोसेस बदलने का निर्णय लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Twitter पर ब्लू टिक के लिए Elon Musk करीब 20 डॉलर यानि 1,600 रुपये चार्ज करेंगे. अब Elon ने खुद इस रकम को घटाकर करीब 8 डॉलर रखने का प्रस्ताव दिया है.
ये भी देखें: Instagram Down: WhatsApp के बाद अब इंस्टाग्राम में आई परेशानी, कई अकाउंट एक साथ सस्पेंड
दरअसल, ट्विटर में ब्लू टिक पाने और रखने के लिए ट्विटर ब्लू की ज़रुरत होगी जिसकी कीमत करीब 20 डॉलर प्रस्तावित की गयी थी. इसे लेकर ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूजर्स इसका विरोध भी करते दिखाई दिए. अमेरिका के प्रसिद्द लेखक Stephen King ने एक ट्वीट में लिखा: "मुझे ब्लू टिक रखने के लिए $20 प्रति माह देना पड़ेगा? ये बकवास है, उल्टा ट्विटर को मुझे भुगतान करना चाहिए. अगर ऐसा हो जाता है, तो मैं प्लेटफार्म छोड़ दूंगा"\
इस पर Elon Musk ने जवाब देते हुए लिखा, "हमें किसी तरह बिलों का भुगतान करना होगा! ट्विटर पूरी तरह से विज्ञापनदाताओं पर आश्रित नहीं रह सकता. $8 के बारे में क्या ख्याल है?"
इसके बाद मस्क ने एक और ट्वीट ने बताया कि मैं "इसे लागू करने से पहले मै इसे अच्छे से समझाऊंगा. यह बॉट्स और ट्रोल्स को हराने का एकमात्र तरीका है"