Elon Musk ने ट्विटर पर 'ब्लू वेरिफाइड बैज' की रिलांचिंग अस्थाई रूप से रोक दी है. मस्क ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि फर्जी या नकली खातों की पहचान के प्रबंध होने के बाद ही ब्लू टिक बैज की रिलांचिंग होगी.
ये भी देखें: Twitter Deal Explained: Elon Musk और Twitter डील की पूरी कहानी, एक मजाक ने खरीदने पर किया मजबूर!
बता दें मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ नया वेरिफिकेशन बैज भी जोड़ दिया था जिससे 8 डॉलर की मंथली फीस दे कर कोई भी ब्लू टिक पा सकता था. इसके लॉन्च होते ही कई फर्जी अकाउंट भी वैरिफाइड हो गए थे, जिसके बाद इसे रोकना पड़ा था.
अब मस्क ने ट्वीट कर कहा कि संभवत: व्यक्तियों व कंपनियों अथवा संस्थानों के लिए अलग अलग रंग के 'टिक' को पेश किया जा सकता है.
ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से मस्क के कई फैसले विवादित व रहे हैं और लोगों ने उनकी जम कर आलोचना भी की है. ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इसके बाद ट्विटर में छटनी का दौर शुरू हो गया.
ये भी देखें: Jio ने पुरे दिल्ली-NCR में शुरू की 5G सर्विस, इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को फिर से एक्टिव कर दिया है. लेकिन ट्रम्प ने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है ना ही वो ट्विटर पर एक्टिव नज़र आ रहे हैं.