Elon Musk: आठ महीने पहले ट्विटर (Twitter) की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा में बने हुए हैं. कंपनी में कई नीतिगत बदलाव करने के बाद उन्होने अब माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट (microblogging website) पर एक नया पोल (new pole) शुरू किया है. मस्क ने 19 दिसंबर को ट्विटर यूजर्स (Twitter users) से पूछा कि क्या उन्हें सोशल मीडिया साइट के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए?
लगभग आधे घंटे में हुए मतदान में 61,92,394 वोट मिले. 57.6 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने 'हां' में जवाब दिया और 42.4 प्रतिशत ने 'नहीं' पर क्लिक किया. इससे पहले मस्क ने लोगों से इसी तरह राय लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल किया था.