अरबपति Elon Musk ने एक बार फिर से विकिपीडिया को एक ऑफर दिया है.जिसमें मस्क ने Wikipedia को 1 अरब डॉलर का दान देने का प्रस्ताव दिया है, मस्क ने कहा- ''अगर
Wikipedia अपना नाम बदलकर "डिकिपीडिया" कर ले तो मैं उन्हें 1 अरब डॉलर दूंगा.
मस्क ने अपने ऑफर को X (ट्विटर) पर एक मजाक के रूप में पेश किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ''अगर Wikipedia अपना नाम बदलकर "डिकिपीडिया" कर ले तो मैं उन्हें 1 अरब डॉलर दूंगा. ये "एक्यूरेसी के लिए" है. "डिकिपीडिया" नाम अधिक सटीक है, क्योंकि यह साइट पर मौजूद जानकारी की क्वालिटी को दर्शाता है. इसके अलावा रिप्लाइ में मस्क ने लिखा कि प्लेटफॉर्म को कम से कम 1 साल के लिए ये नाम रखना होगा.
मस्क ने X (Twitter) पर विकीमीडिया फाउंडेशन की डोनेशन अपील शेयर करते हुए लिखा है कि "मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं कि विकिपीडिया को इतने पैसों की जरूरत क्यों है. क्या विकिपीडिया चलाने के लिए इतने पैसे की जरूरत ?
विकिपीडिया फाउंडेशन ने मस्क के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि वे विकिपीडिया को चलाने और एडवांस करने के लिए फंड का उपयोग करते हैं.फाउंडेशन ने कहा है कि वे विकिपीडिया के लिए नई तकनीक विकसित करने, अनुवाद कार्यों का समर्थन करने और विकिपीडिया को अधिक
एक्सेसिबलबनाने के लिए फंड यूज किया जाता है.
यह भी देखें: क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच, OnePlus और Realme भारत में नहीं बेचेंगी TV