Twitter के नए मालिक एलन मस्क एक के बाद एक बदलाव किये जा रहे हैं. अब एक नयी रिपोर्ट सामने आई है जिसमे ये दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क पुरे Twitter को पेवल के अंतर्गत लाना चाहते हैं. आसान भाषा में समझाएं तो सभी ट्विटर यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे.
ये भी देखें: Twitter Blue in India: भारत में जल्द लॉन्च होगा ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन; इतनी हो सकती है कीमत
न्यूज वेबसाइट Platformer के अनुसार एलन मस्क सभी ट्विटर यूजर्स से शुल्क लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि हो सकता है कि सभी यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना पड़े. इसी को लेकर मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों के साथ एक मीटिंग भी की है.
अगर रिपोर्ट की माने तो शुरुआत में कुछ दिनों तक यूजर्स Twitter को फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे, लेकिन एक महीने के बाद सभी को ट्विटर की पेड सर्विस ट्विटर ब्लू प्लान पर शिफ्ट करना होगा. बता दें, एलन मस्क ने अपनी टीम को 7 नवंबर तक नया ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पेश करने को कहा था. लेकिन चुनाव के चलते इसे 9 तारिख तक ताल दिया गया था. अब जल्द ही इसे पेश किया जा सकता है.
ये भी देखें: Elon Musk की चेतावनी- ऐसा करने से जा सकता है आपका ब्लू टिक, बिना वार्निंग सस्पेंड होंगे पैरोडी एकाउंट्स
भारत में नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर एलन मस्क ने एक ट्वीट में बताया था कि एक महीने से भी कम समय में इसे लॉन्च किया जा सकता है. फ़िलहाल कयास ये लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसकी कीमत 200 से 300 रूपए के बीच हो सकती है.