Twitter के नए मालिक Elon Musk कथित तौर पर Twitter Blue Subscription को फिर से डिले कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक Elon Musk, Apple के 30 प्रतिशत ऐप स्टोर फीस से बचना चाहते हैं और वह पहले इसे हल करना चाहते हैं.
ये भी देखें: इस तरह हैकर्स आपका स्मार्टफोन हैक कर लेते हैं, ऐसे करें चेक !
The Verge और Platformer ने इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार इंटरनल सोर्स से पता चला है कि ट्विटर ब्लू को रोल आउट करने में अभी और देरी हो सकती है. रिपोर्ट में किसी भी रोलआउट टाइमलाइन को साझा नहीं किया गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इस पर अधिक जानकारी मिल सकती है.
बता दें नया ट्विटर ब्लू को आंशिक रूप से कुछ समय के लिए नवंबर के शुरुआत में लॉन्च किया गया था लेकिन फेक अकाउंट को ब्लू टिक मिलने की वजह से कन्फ्यूजन फैला, जिसकी वजह से अंत में इसे बंद करना पड़ा था.
ये भी देखें: Jio Platfom App: क्या है नया जिओ प्लेटफॉम ऐप; कैसे बनेगा अकाउंट?
Twitter Blue से यूजर्स को ब्लू टिक (Blue Tick) के साथ रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स लम्बे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे. साथ ही ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे.