एलोन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद ट्विटर को 43 बिलियन डॉलर में खरीदने की पेशकश की है.
ट्विटर ने गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मस्क ने बुधवार को कंपनी को एक लेटर दिया है जिसमें ट्विटर के बचे हुए शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव था. मस्क ने ट्विटर के शेयर के प्रति शेयर $54.20 की पेशकश की.
बता दें मस्क वर्तमान में अपने 9% से अधिक स्टॉक के मालिक है और कंपनी के सबसे बड़ा शेयरहोल्डर भी है.
मस्क ने फाइलिंग में कहा, "मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मैं दुनिया भर में फ्री स्पीच के लिए इस मंच के पोटेंशियल पर विश्वास रखता हूँ, और मेरा मानना है कि फ्री स्पीच एक फंक्शनिंग डेमोक्रेसी के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है।"
“हालांकि, अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो ऐसे आगे बढ़ेगी न ही अपने मौजूदा स्वरूप में इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।"
बता दें बाजार खुलने से पहले ट्विटर के शेयर लगभग 12% उछल गए.