Elon Musk ने ट्वीट करते हुए लिखा है की अस्थायी रूप से ट्वीटर डील होल्ड (Twitter Deal) पर है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट को कोट करके लिखा कि ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट क्या वाकई 5% से कम हैं, इसके सही कैलकुशन की डिटेल अभी सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट में फेक एकाउंट्स (Fake Accounts) का ज़िक्र किया गया है. रिपोर्ट में लिखा है कि ट्विटर ने फाइलिंग में बताया की पहली तिमाही के दौरान मॉनेटाइज़बल एक्टिव एकाउंट्स में फेक या स्पैम एकाउंट्स (Spam Accounts) 5% से कम हैं. रॉयटर्स के अनुसार, इस न्यूज़ के बाद सोशल मीडिया कंपनी के शेयरों में प्रीमार्केट ट्रेडिंग में 20 फीसदी की गिरावट आई है.
बता दें मस्क ने ट्विटर डील के समय बोट (Bot Account) या स्पैम एकाउंट्स को हटाना अपनी प्रथमिकता बताई थी. अब 44 बिलियन डॉलर में हुई डील के ऊपर संदेह के बादल मंडराते दिख रहे हैं.