ट्विटर (Twitter) की कमान संभालने के साथ एलन मस्क (Elon Musk) कंपनी में लगातार नए बदलाव कर रहे हैं. अब मस्क ने ट्वीट कर ऐलान किया कि सभी ट्विटर यूजर्स (Twitter users) का ब्लू टिक (Blue tick) कुछ ही महीनों में हट जाएगा. उन्होंने लिखा कि भ्रष्ट तरीके से ये दिया गया, जिसका कोई मतलब नहीं था.
ये भी पढ़ें: Delhi AIIMS: चीनियों ने किया था अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक, सरकारी रिपोर्ट से खुलासा
दरअसल, कंपनी Blue Tick, Twitter Blue सब्सक्रिप्शन से रिप्लेस करने जा रही है, जिसके बाद किसी भी यूजर्स को ब्लू टिक लेने के लिए एक तय रकम चुकानी पड़ेगी. ट्विटर ब्लू के लिए कंपनी ने 8 डॉलर प्रति महीने का चार्ज रखा है. ऐपल यूजर्स के लिए ये चार्ज 11 डॉलर प्रति महीने का है. जबकि भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन चार्ज का ऐलान नहीं किया गया है.