एलन मस्क (Elon Musk) को आखिरकार ट्विटर के लिए एक सीईओ (Twitter CEO) मिल गया है. दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक डॉग (Shiba Inu Dog) है. यह मस्क का पालतू शीबा इनू डॉग है जिसका नाम फ्लोकी (Floki) है. मस्क ने सीईओ की कुर्सी पर बैठे अपने शीबा इनू डॉग फ्लॉकी की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में फ्लोकी ट्विटर ब्रांडेड ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है, जिस पर सीईओ लिखा हुआ है.
ये भी देखें: WhatsApp ने जारी किया नया फीचर, अब नहीं गायब होंगे जरुरी मैसेज !
टेबल पर उसके सामने कुछ दस्तावेज पड़े हैं, जिसमें उसके पंजे के निशान हैं. फ़्लोकी के सामने एक छोटा सा लैपटॉप है जिसमें ट्विटर का लोगो भी लगा हुआ है. एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा "ट्विटर का नया सीईओ अद्भुत है".
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ट्विटर का नया सीईओ "अन्य" व्यक्ति की तुलना में काफी बेहतर है.