Elon Musk हमेशा से अपने मज़ाकिया और हाज़िर जवाब ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. पर कई यूजर्स तब हैरान हो गए जब उन्होंने ने मस्क के ट्वीट हिंदी और भोजपूरी में देखे. यूजर्स हैरान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि एलन मस्क इन भाषाओं में ट्वीट क्यों कर रहे हैं.
ये भी देखें: WhatsApp पर आया बड़ा अपडेट, अब ऑनलाइन रहने पर भी नहीं चलेगा पता !
चलिए आपको अब पूरा मामला समझाते हैं. 5 नवंबर को Elon Musk नाम के एक ब्लू टिक अकाउंट से हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट हो रहे हैं. एक ट्वीट में तो भोजपुरी का लोकप्रिय गाना 'कमरिया करे लपालप की, लॉलीपॉप लागेलू' लिखा है. यही नहीं इस अकाउंट ने शाहरुख खान का एक बहुत ही मशहूर डायलॉग 'बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं' भी ट्वीट किया है.
ये भी देखें: Twitter Paid Verification: ट्विटर वेरिफिकेशन पर आपके सवाल हमारे जवाब
यहां पर आपको बता दें कि यह मस्क का ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल नहीं है. जिस ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किये जा रहे हैं, उसका यूजरनेम @iawoolford है जबकि Elon Musk के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजरनाम और elonmusk ही है. इसका मतलब है कि एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक नहीं हुआ है बल्कि किसी ने दूसरा ब्लू टिक अकाउंट हैक कर ये सब ट्वीट्स किये हैं.