Tesla के CEO एलन मस्क का एक पोस्ट वायरल है जिसमें एक रोबोट 'नमस्ते' करता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सोमवार को एलन मस्क ने ये पोस्ट किया , इस फोटो के नीचे 'Namaste' लिखा हुआ दिखाई दे रहा है.
बता दें कि रविवार को Tesla_Optimus ने ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ का वीडियो शेयर किया था जिसमें ये रोबोट योग करते हुआ नजर आया. इस रोबोट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये अपने हाथों और पैरों को सेल्फ-कैलिब्रेट करने में कैपेबल है.
इस रोबोट के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया गया कि ऑप्टिमस अब वस्तुओं को खुद ही शॉर्ट कर सकता है और इसका न्यूरल नेटवर्क पूरी तरह से एंड-टू-एंड डिजाइन है. कैप्शन में लिखा कि ऑप्टिमस के योगा रूटीन को और ज्यादा डेवलप करने के लिए हमारे साथ आएं. इस वीडियो पर एलन मस्क ने Progress लिखकर अपना रिएक्शन दिया.
Vivo T2 Pro 5G लॉन्च: 25 हजार रुपये से कम कीमत;5000mAh की बैटरी है